Motihari: केसरिया. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को सतरघाट स्थित गंडक नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए घाट की ओर पहुंचने लगे. पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही. करीब पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के उपरांत केशरनाथ मंदिर में पुजा अर्चना की. इससे पूर्व मंगलवार की रात श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार कोशी भरकर पूजा-अर्चना की और भगवान विष्णु तथा भगवान शिव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. घाट पर धार्मिक भजन और आरती की स्वर लहरियां गूंजती रहीं. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल एवं गोताखोरों की तैनाती के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रही. श्रद्धालु दीपदान करते और “हर हर गंगे ” के जयघोष के साथ आस्था में लीन नजर आए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

