21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी सह शराब तस्कर गिरफ्तार

भोपतपुर पुलिस ने भोपतपुर थाना अंतर्गत कुख्यात अपराधी एवं 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटवा. भोपतपुर पुलिस ने भोपतपुर थाना अंतर्गत कुख्यात अपराधी एवं 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र यादव, पिता स्वर्गीय नंदकिशोर यादव, ग्राम जमुनापुर, थाना कल्याणपुर का निवासी बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी इमरियाघाट थाना के सहयोग से की गई. लंबे समय से फरार चल रहे इस अभियुक्त पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था और इसकी तलाश लगातार की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है. शराब तस्करी के धंधे में भी इसकी खोज थी. उसके खिलाफ कल्याणपुर और भोपतपुर थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इनमें मध्य निषेध अधिनियम, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध शामिल हैं. कल्याणपुर थाना में वर्ष 2018, 2019 और 2020 के कई मामलों में वह नामजद अभियुक्त रह चुका है. वहीं भोपतपुर थाना में भी वर्ष 2025 में दर्ज दो मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आयी है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel