Motihari: मोतिहारी . पहाड़पुर थाने के तेजपुरवा से फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले साइबर गिरोह का बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश अमरजीत कुमार तेजपुरवा वार्ड नम्बर 13 का रहने वाला है. साइबर थाने में उसके विरुद्ध कांड संख्या 78-25 दर्ज था. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि 25 मई 205 को पहाड़पुर से फर्जी राशन कार्ड बनाने वाले गिरोह के चार बदमाश पकड़े गये थे. सैकड़ो फर्जी राशन कार्ड के अलावा पुलिस ने आठ लैपटॉप, पांच मोबाइल,भारी मात्रा में नकली फिंगर प्रिंट स्कैनर,आधारकार्ड, एटीएम कार्ड ,1.87 लाख कैश सहित कई डिवाइस भी बरामद हुआ था. मामले में गिरोह के सूरज कुमार, विक्की कुमार, नीरज कुमार व रेहान हाशमी की गिरफ्तारी हुई थी. छह बदमाशों पर मामला दर्ज किया गया था. साइबर डीएसपी ने बताया कि नामजद छह में पांच आरोपी अबतक पकड़े जा चुके है. एक आरोपी फरार चल रहा है. उसे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में साइबर थाना के इंस्पेक्टर राजीव सिन्हा, मनीष कुमार, नवीन कुमार व मुमताज आलम शामिल थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

