Motihari: मोतिहारी. विधान सभा चुनाव को लेकर चल रहे सघन वाहन जांच में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है. पिपराकोठी चौक पर वाहन जांच में हथियर के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. वह किसी आपराधिक योजना से हथियार लेकर कोटवा की ओर से आ रहा था. इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार बदमाश कोटवा थाने के कोइरगांवा का रहने वाला मनोज कुमार है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मनोज कोटवा की ओर से बाइक से आ रहा था. चौक पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी. पुलिस को देख बाइक घुमा उसने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार बरामद हुआ. उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अलावा अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व दारोगा शशिभूषण कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

