19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कर्मी से लूटकांड मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

चिरैया में स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कर्मी से लूटकांड मामले में पहाड़पुर पुलिस व चिरैया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कमाल पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर चार में रविवार को छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया

पहाड़पुर. चिरैया में स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कर्मी से लूटकांड मामले में पहाड़पुर पुलिस व चिरैया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कमाल पिपरा पंचायत के वार्ड नंबर चार में रविवार को छापेमारी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया, जिसके पास से लूट के 28 हजार रुपये सहित एक देशी कट्टा बरामद हुआ. गिरफ्तार बदमाश उक्त गांव का रामाशंकर प्रसाद है. उक्त छापेमारी चिरैया में फाइनेंस बैंकलूट कांड में गिरफ्तार रामाशंकर प्रसाद का पुत्र खुशरंजन कुमार के निशानदेही पर की गई. छापेमारी में शामिल चिरैया थाना के पूर्व थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार व पहाड़पुर थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि पुलिस अभी वरीय अधिकारी के निर्देश पर उक्त लूटकांड से जुड़े अन्य पहलुओं पर वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है. दो जुलाई को चिरैया के गंगापीपर चौक के पास अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी हरसिद्धि थाना के धवही निवासी रोहित कुमार की बाइक रोक कर कलेक्शन का 79 हजार 5 सौ 10 रुपए लूट लिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें