Motihari: मोतिहारी. सदर अस्पताल मोतिहारी के एमसीएच परिसर में डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में समीक्षा के क्रम में सीएस एवं उपस्थित अधिकारियों ने नियमित टीकाकरण, एइएस / जेई, डेंगू, कालाजार के बारे में जानकारी दी. जिसपर डीएम ने सभी को समय पर ओपीडी समय पर शुरू कराने सहित भव्या को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. कहा कि बरसात के मौसम में ज्यादातर डेंगू के मामले मिलते हैं. इसको ले सतर्कता बरतनी जरूरी है. इस पर सभी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहना चाहिए. उन्होंने कई प्रभारियों से डाटा को लेकर पूछताछ की. डीएम ने कहा कि सभी अस्पतालों के चिकित्सक अपनी ड्यूटी सुनिश्चित करें. बरसात के बाद ज्यादातर मामले आते हैं इसलिए इस पर अलर्ट रहें. जांच की व्यवस्था एवं इमरजेंसी ईलाज की व्यवस्था उपलब्ध रखें. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डेंगू प्रभावित ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एवं शहरों में नगर परिषद, नगर निगम द्वारा प्रभावित स्थानों पर फॉगिंग कराई जाती है, ताकि डेंगू मच्छर को खत्म किया जा सके. मौके पर सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीएस डॉ. एसएन सत्यार्थी, एसीएमओ डॉ. जीडी तिवारी, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीआईओ डॉ शरत चन्द्र शर्मा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. संजीव, प्रबंधक कौशल दुबे, रक्सौल, चकिया व अन्य अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सहित पीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व अनुमंडल स्तरीय स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे.
नियमित टीकाकरण पर ज़ोर
डीएम ने कहा कि ओपीडी की समय पर चालू हो. शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण हो, एनसीडी क्लिनिक, वार्डो की साफ-सफाई हो. उन्होंने नियमित टीकाकरण पर ज़ोर देते हुए निर्देश दिया कि आशा व स्वास्थ्य कर्मी अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की ड्यूलिस्ट तैयार करें. उन्हें अस्पताल में इलाज व सुरक्षित प्रसव कराने के लिए प्रेरित करें. सरकारी अस्पताल में शिशुओं का नियमित टीकाकरण कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

