केसरिया. थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां पूर्व के विवाद में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक सारंगपुर गांव का विकास कुमार (20) था. घटना को लेकर मृतक के भाई विशाल साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने तरुण साह, करुण साह समेत चार लोगों को आरोपित किया है. घटना में विशाल साह भी घायल है. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों के अनुसार विकास कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था और छठ पर्व मनाने के लिए घर आया हुआ था. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. बताया जाता है कि आरोपित पक्ष के पिता सुबलाल साह की हत्या करीब छह वर्ष पूर्व कर दी गई थी, जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था. घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

