Motihari: मोतिहारी. आगामी विधान सभा चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारी जिले में तेज कर दी गयी है. चुनाव व मतगणना सहित सभी तरह का निर्वाचन कार्य व्यवस्थित तरीके से हो,इसको ध्यान में रखते हुए कई स्तर से पहल किये जा रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. इसी कड़ी में डीएम ने एमएस कॉलेज का निरीक्षण किया. बताया कि कॉलेज को मतगणना केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है जहां 12 विधान सभा क्षेत्रों में से छह विधान सभा की मतगणना यहां करायी जाएगी. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता को मतगणना कक्ष सहित पूरे परिसर का डायग्राम यानी ले आउट तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

