Motihari: मोतिहारी . पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करते हुए जमीन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई व फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि थानाध्यक्ष के साथ-साथ थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करें. जनसहभागिता बढाने पर भी उन्होंने जोड़ दिया. बताया कि जुलाई माह में 2365 गिरफ्तारियां हुई है, उसमे 1161 लोगों को जेल भेजा गया है. गिरफ्तारी के भय से 52 आरोपियों ने सरेंडर किया है. 15 हथियार, 37 गोली के अलावा शराब व नशीले पदार्थो की जब्ती भी हुई है. उन्होंने पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना की. कहा कि इससे भी बेहतर करे. ताकि जिले में अमन चैन कायम रहे. बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

