Motihari: रक्सौल . शहर के कोइरीया टोला नहर चौक पर नये पुल निर्माण का कार्यारंभ बुधवार को किया गया. बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में शिलापट्ट से पर्दा हटाते हुए कार्य की शुरूआत की गयी. यहां बता दे कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा रक्सौल नहर चौक पर 4.94 करोड़ की लागत से 3×6.00 मीटर आकार का उच्चस्तरीय आर.सी.सी बॉक्स कलभर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 24 दिसंबर 2024 को किया गया था. इस दौरान सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यहां नया पुल बन जाने से ट्रॉफिक दबाब के कारण लगने वाली जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि पूराना पुल होने के कारण काफी दिक्कत आ रही थी, जो कि नये पुल निर्माण के साथ समाप्त हो जायेगी. मौके पर अशोक पाण्डेय, अजय पटेल, ई. जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, गणेश धानोठिया, कमलेश कुमार, रवि गुप्ता, प्रो. मनीष दूबे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

