10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में अयोध्या की तर्ज पर होगा जानकी मंदिर का निर्माण : विजय सिन्हा

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार विकास का कार्य तेज गति से कर रही है.

मोतिहारी . बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार विकास का कार्य तेज गति से कर रही है. बिजली की चकाचैंध, गरीबों को घर, वृद्धों को पेंशन आदि का सराहनीय कार्य एनडीए गठबंधन में हुआ है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि लालू की राजद पार्टी में अपराधियों की अधिक संख्या है. तेजस्वी यादव घोषणा करे कि एक भी अपराधी को हम टिकट नहीं देंगे. उन्होंने कहा सीतामढी में अयोध्या की तर्ज पर जानकी मंदिर का निर्माण होगा. वहीं आयोध्या को सीतामढी से राम जानकी पथ से जोड़ा जायेगा, ताकि माता जानकी की जन्म भूमि से भगवान राम की जन्म भूमित तक भक्त व पर्यटकों को आने-जाने में असुविधा नहीं हो. वह सोमवार की शाम भाजपा नेत्री नीता शर्मा के आवास पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. कहा कि 18 जुलाई को एक व्यक्ति अपने साथ सौ लोगों को साथ लेकर आये, ताकि पीएम मोदी का कार्यक्रम अबतक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि चंपारण के लिए गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री एतेहासिक भूमि मोतिहारी में छठी बार आ रहे है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं के साथ आमलोग भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ही देन है कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन मोतिहारी, वाशिंगपीठ जीवधारा के अलावा शहर से लेकर गांव तक सड़कों का जाल बिछ रहा है. मौके पर उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, डा राकेश कुमार, डा धीरज शर्मा सहित भाड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता व आम लोग मौजद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel