Motihari: मोतिहारी.एमएस कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बुधवार को संविधान दिवस समारोह मनाया गया. समारोह की शुरुआत द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया . उसके बाद संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया . इस अवसर पर ”प्रस्तावना की दीवार”” पर शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के द्वारा हस्ताक्षर कर संविधान के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की गयी.| समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एमएन हक़ ने की . वक्ता के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नगेंद्र कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. अमित कुमार, डॉ. पवन कुमार, मुंशी सिंह विधि महाविद्यालय से डॉ. आफरीन ख़ानम, मनोविज्ञान विभाग से डा. विदुषी दीक्षित उपस्थित रहीं. वक्ताओं ने संविधान की महत्ता, इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार प्रस्तुत किए. समारोह के दूसरे सत्र में भाषण प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा. मनोहर कुमार श्रीवास्तव, डा. पवन कुमार, डा. रूपकथा घोष एवं डा. शशिकांत यादव शामिल रहे. समारोह का कुशल संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डा. गौरव भारती ने की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

