11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा 25 व 28 को

केंद्रीय चयन पर्षद पटना की ओर से 25 व 28 अगस्त को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मोतिहारी.केंद्रीय चयन पर्षद पटना की ओर से 25 व 28 अगस्त को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर हाल में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा लेने का सख्त निर्देश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों को दिया गया है. 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जहां कुल 24250 अभ्यर्थी शामिल होंगे. शुक्रवार को प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर समाहरणालय स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में दंडाधिकारियों,केन्द्राधीक्षकों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कमार ने संयुक्त ब्रीफिंग की और हर हाल में परीक्षा के मापदंडों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में मध्याह्न 12:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक परीक्षा होगी.दोनों दिनों की परीक्षा में 12150-12150 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा केन्द्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान केन्द्रों के आस पास दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगा.मुख्यद्वार पर गहन तलाशी के बाद ही केन्द्रों के अन्दर अभ्यर्थियों के प्रवेश की अनुमति होगी. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी 08:00 बजे पूर्वा० तक अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान ग्रहण कर लेंगे. परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थियों के अतिरिक्त अनाधिकृत प्रवेश वर्जित रहेगा. कोई भी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर,घड़ी आदि लेकर नहीं जायेगा. परीक्षा के दिन सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक 06252- 242418 पर जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा और तमाम तरह की गतिविधियों पर नजर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें