10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हज पर जाने से पूर्व सभी तरह का लेनदेन चूकता कर लें आजमीन-ए-हज

हज बैतुल्लाह पर जाने से पहले सभी तरह के मामलात को साफ कर लें. किसी तरह का लेनदेन किसी के साथ है तो उसे भी क्लियर कर लें.

मोतिहारी. हज बैतुल्लाह पर जाने से पहले सभी तरह के मामलात को साफ कर लें. किसी तरह का लेनदेन किसी के साथ है तो उसे भी क्लियर कर लें. सुन्नत के मुताबिक जिंदगी गुजारें और दावत में समय न गवायें. रविवार को शहर के जामा मस्जिद परिसर में अंजुमन इस्लामिया द्वारा आजमीन-ए-हज के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए उलेमाओं ने कही. नामचीन उलेमा मुफ्ती जुनैद काशमी ने हज यात्रा से जुड़ी तमाम अरकानों की जानकारी दी और उसपर सख्ती से अमल करने पर जोर दिया. मदीना व मक्का में कैसे जिंदगी गुजारनी है और कौन कौन से अमल करना है, इसपर विस्तार से चर्चा की. बताया कि गया एयरपोर्ट पर ही आजमीन-ए-हज एहराम बांध लेंगे.इस दौरान ढाका जामा मस्जिद के इमाम मौलाना नजरूल मोबीन ने कई अहम जानकारियों को साझा किया और कहा कि कोई अरकान न छुटे,इसका ध्यान रखेंगे.मदीना मनौवरा में जाएं तो सलातो व सलाम पहुंचाएं.रोजतूल जन्नत के पास दो रेकात नमाज रजरूर पढ़ें.मस्जिद-ए- कूबा की जियारत जरूर करें. शोहदाए ओबद के कब्र पर भी जायें. वापसी के बाद ऐसा काम करें कि समाज के लिए आदर्श बनें.इस अवसर पर अंजुमन के अध्यक्ष अधिवक्ता मो. तैयब,सैयद मोबीन अहमद,परवेज अख्तर,मुफ्ती मो.साजिद काशमी,शकील अहमद,नुरैन व जमील सैफी सहित बड़ी संख्या में जिम्मेदारान मौजूद थे. प्रशिक्षण के बाद आजमीन-ए-हज को एहराम दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें