Motihari: रामगढ़वा . थानाक्षेत्र के सतपीपरा गांव की सरेह स्थित ईंट भट्ठा के पास बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक बच्चा के डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. सतपीपरा निवासी सुबोध ठाकुर का 13 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गांव के चार-पांच हमउम्र दोस्तों के साथ सड़क पर फैले बाढ़ के पानी में नहा रहा था. इसी दौरान वह सड़क के किनारे गहरे पानी में चला गया. नहा रहे अन्य बच्चों के हल्ला करने पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की पर असफल रहे. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने भी ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया पर खोज पाने में असफल रहे. प्रमुख प्रतिनिधि विशाल कुमार, उपप्रमुख अरविन्द पाण्डेय, अपुन तिवारी के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली व लोग एनडीआरएफ की टीम का इन्तजार कर रहे थे. संवाद प्रेषण तक एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंच पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

