मोतिहारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के आवेदन प्रपत्रों का विमोचन किया. कार्यक्रम का लाइव वेब कास्टिंग के माध्यम से प्रसारण कराया गया. समाहरणालय परिसर स्थित डॉ.राजेंद्र प्रसाद सभागार में लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था कराई गई थी, जहां डीएम सौरभ जोरवाल,नगर आयुक्त सुमन सौरभ यादव,उप विकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार,सहायक समाहर्ता व जीविका के डीपीएम गणेश पासवान मौजूद रहे कार्यक्रम में महिलाओं की जबरदस्त उपस्थिति रही. जीविका के डीपीएम श्री पासवान ने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का आज शुभारंभ किया गया है. आज से जीविका के ग्राम संगठनों के माध्यम से प्रत्येक परिवार की एक महिला को आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जीविका के सभी ग्राम संगठनों को निर्देश दिए गए हैं. बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के सभी गांव मे लगभग 3700 ग्राम संगठन हैं जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं अपना आवेदन प्रपत्र भरकर आधार कार्ड एवं खाते का बैंक डिटेल्स के साथ जीविका संगठन को उपलब्ध कराएंगी, प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन होने के बाद राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को रोजगार सृजन के लिए10000 की प्रारंभिक राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी जो सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी. मुख्यमंत्री ने जो 250 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उसमें से 12 रथ पूर्वी चंपारण मोतिहारी के सभी गांव में अगले 20 दिनों तक पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

