चिरैया. ढाका -मोतिहारी मुख्य मार्ग में मीरपुर गांव के समीप गुलरिया देवी स्थान के पास तेज रफ्तार बैगन आर कार पेड़ से टकरा गयी, जिसके कारण कार में आग लग गई और वह धू-धू कर जल गयी. कार सवार लोग बाल बाल बच गये है. घटना गुरुवार की रात उस समय घटी,जब मोतिहारी से लौट रही तेज रफ्तार कार से सामने अचानक नील गाय आ गई. जिसे बचाने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराते ही टेक्निकल फॉल्ट के कारण कार में आग लग गई और वह घटना स्थल पर ही धू-धू कर जल गई. गाड़ी में आग लगते ही उसमें सवार लोग कुद कर बाहर निकल गए. जिसके कारण उन लोगों की जान बच गई. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

