Motihari: मोतिहारी . विधान सभा चुनाव का दुसरा चरण मंगलवार यानी 11 अक्तूबर को है चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूवर्क व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को अर्धसैनिक बलों की कंपनिया पहुंचने लगी है. शनिवार को सीएपीएफ की कंपनी पहुंची. उसके अधिकारियों व जवानों को पुलिस कर्मियों ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया् एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुफस्सिल, छौड़ादानो, रामगढवा, हरैया, कोटवा, पलनवा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चुनाव कराने पहुंचे अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों काे पुष्पगुच्छ देकर पुलिस कर्मियों ने स्वागत किया्. उन्होंने बताया कि चुनाव भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होगा. इसके लिए प्रयाप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों को लगाया जायेगा् अर्धसैनिक बलों की कंपनिया मतदान में सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पहुंच रही है. उनके साथ मिलकर पुलिस कर्मी अपने-अपने इलाके में एरिया डोमनेशन भी कर रहे है्.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

