19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग में बनाया गया कॉल सेंटर व नियंत्रण कक्ष

अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के द्वारा जिला स्तर पर शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं 24x7 कॉल सेंटर की स्थापना की गई है.

Motihari: मोतिहारी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पूर्वी चंपारण के निर्देश के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को ले अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के द्वारा जिला स्तर पर शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं 24×7 कॉल सेंटर की स्थापना की गई है. यह नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06252- 246007, 06252-24 6008 एवं 06252- 246009 पर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय मोतिहारी में शिकायत अन्वीक्षण नियंत्रण एवं कॉल सेंटर बनाया गया है. जिस पर शिकायतें यथा – नगदी वितरण, शराब वितरण, मतदाताओं के प्रलोभन हेतु किसी प्रकार की सामग्री का वितरण आदि की सकती हैं. नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में पालीवाल पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्राप्त शिकायतों का रिकॉर्ड रखना, उसे पंजी में संधारित करना एवं उसके संबंध में की गई कार्रवाइयों को अंकित करने का निर्देश दिया गया है. यदि शिकायत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित हो तो नियंत्रण कक्ष प्रभारी का दायित्व होगा कि वह इसकी सूचना संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षक को अभिलंब अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel