Motihari: मधुबन. एनएच 227 स्थित हरदिया पुल के शिवहर से मोतिहारी जा रही बस व मधुबन से फेनहारा जा रही टेंपो के बीच सीधी टक्कर में चार यात्री घायल हो गये. टेंपो में सवार चार यात्री फेनहारा थाना क्षेत्र के टेवसा निवासी चुन्नू पंडित, गुलशन कुमार, गोविन्दबारा गांव के मो. एजाज व मधुबनी गांव के हीरालाल कुमार घायल हो गये. घायलों में टेवसा गांव के चुन्नू पंडित व गुलशन कुमार को गंभीर रूप से चोट आयी. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया. वही पुलिस बस व टेम्पो को पुलिस जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

