-नरकटिया, हनुमान नगर, ठकराहा व पुरैना मोतिहारी. डाक विभाग ने नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए पूर्वी चंपारण जिले में चार और नये ब्रांच पोस्ट ऑफिस खोलेगा, जिसमें नरकटिया, हनुमान नगर, ठकराहा एवं पुरैना शामिल है. हाल ही में डाक निदेशालय ने बिहार सर्किल को निर्देश देते हुए कहा था कि तीन से पांच किमी के रेडियस के अंतर्गत कोई डाकघर उपलब्ध नहीं है तो वहां डाकघर स्थापित करे. निर्देशालय ने इस कार्य को 31 दिसंबर 2025 तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. विभाग का ऐसा मानना है कि इस प्रयास से गांव के अधिक से अधिक आबादी जुड़ खाता खोले, नगर लेन-देन, सरकारी योजनाओं का लाभ एवं डीजिटल बैंकिंग सुविधाएं उनलोगों तक पहुंचे. चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य ने बताया कि जिले में प्रत्येक पांच किमी की दूरी पर हमारा शाखा डाक घर उलब्ध है. ऐसे में कोई जनप्रतिनिधि या समाजसेवी यह कहते हुए आवेदन देता है कि हमारे घर से काफी दूरी पर डाकघर स्थित और वहां पहुंचने में कठिनाई हो तो वहां शाखा डाक घर खोला जा सकता है. इसके लिए आवेद देना होगा. उन्होंने बताया कि जिले के नरकटिया, हनुमान नगर, ठकराहां व पुरैना में डाकघर उपलब्ध है. वहीं उपर से ही आदेश है कि उक्त स्थलाें पर ब्रांच पोस्ट ऑफिस खोला जाए. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही कोई और इच्छुक व्यक्ति तीन किमी मीटर के रेडियस में डाकघर खोलवाना चाहता है तो वह आवेदन कर सकता है या डाक अधीक्षक से संपर्क स्थापित कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

