Motihari : बनकटवा. प्रखण्ड क्षेत्र के बेला जीतपुर गांव में रविवार को एक 11 वर्षीय बालक तीयर नदी में डूब गया, जिसकी तलाश स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है. जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य छोटेलाल यादव ने बताया कि बेला निवासी बृजेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र प्रीतम कुमार दिन के 11 बजे के करीब तीयर नदी में स्नान करने गया था, जहां वह गहरे पानी में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचे. संवाद प्रेषण तक डूबे बच्चे का पता नहीं चल सका है. वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद सीओ सहित अंचल कर्मियों के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

