Motihari: सिकरहना. कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बड़वा खुर्द एवं नरकटिया पोखर के बीच सैनिक रोड़ के बगल से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक धरमन पासवान 40 वर्ष बड़वा खुर्द निवासी स्व.दिनेश्वर पासवान का पुत्र था. रविवार की सुबह खेतों की तरफ गए ग्रमीणों ने पानी एवं कीचड़ से भरे धान के खेत मे धरमन के शव को देखा तो परिजनों को इसकी सूचना दी, तब परिजन मौके पर पहुंचे. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया . मृतक के पुत्र गुड्डू कुमार ने बताया कि वह शनिवार की शाम से ही लापता थे. देर रात तक चारों तरफ खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को उनका शव खेत से मिला है. आशंका है कि पैर फिसलने से पानी एवं कीचड़ भरे खेत में गिर जाने से उनकी जान चली गई हो. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र ने लिखित रूप से घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. वैसे मामले की जांच की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

