Motihari: मोतिहारी. सीएचसी संग्रामपुर में नियमित टीकाकरण, एचआईएमएस पोर्टल पर डाटा समय पर लोड करने क़ो लेकर बीएलटीएफ का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंदन कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया.बैठक में जिले के डब्ल्यूएचओ एसएमओ डाॅ मनोज तुमराडा ने बताया कि सभी बच्चों का 2 वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना आवश्यक है, इससे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है वहीं इससे कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षा होती है. कहा कि इसमें एमआर प्रथम और द्वितीय खुराक के लिए ड्यू लिस्ट में विशेष प्रावधान किया गया है. इसके लिए आवश्यक है कि माइक्रोप्लान में सभी गांव, मुहल्ले का उल्लेख होने के साथ-साथ लाभार्थी की आसान पहुंच के लिए सेशन साईट होना चाहिए. इन सभी सत्रों, उपकेन्द्र, ब्लाॅक का मैपिंग आवश्यक है. बैठक में उपस्थित सीडीपीओ पुनम कुमारी ने टीकाकरण से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर जानकारी शेयर करने का आग्रह किया. वहीं डब्ल्यूएचओ माॅनिटर नरोत्तम कुमार ने बताया कि फार्म वन और एचआईएमएस प्रतिवेदन सही तरीके से भरा जाना आवश्यक है. कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चे के लिए बहुत जरूरी है टीकाकरण से बच्चों को पोलियो, खसरा, डिप्थीरिया, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और कई अन्य खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकता है. बैठक में कार्यालय प्रधान गुड्डू सिंह, बीसीएम रवि मंडल, रविभुषण सिंह, युनिसेफ के पंकज कुमार सीएचओ, एएनएम तथा सभी फैसिलीटेटर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है