चकिया. भाजपा द्वारा पिपरा विधानसभा कार्यशाला का आयोजन शहर के एक होटल स्थित सभागार में रविवार को हुआ. कार्यशाला में सांसद राधा मोहन सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन तथा आने वाले चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी.कार्यशाला में प्रमुख कार्यकर्ताओं को टास्क सौंपे गए.सांसद ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा.उन्होंने कहा कि पिपरा का संगठन बहुत मजबूत है और निश्चित रूप से आने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन और कार्यकर्ताओं के बदौलत फिर से जीत हासिल करेंगे.सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने में पिपरा विधानसभा की प्रमुख भूमिका रही. इससे यह साबित हो गया कि फिर से भारी बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन राज ने बूथ स्तर पर की जाने वाली सभी तैयारियों को विस्तार से बताया.उन्होने कहा कि सभी बूथों पर पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी.उन्होने कहा कि इसके साथ साथ कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर असहायों व जरूरतमंदों की सेवा का कार्य करें.कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक श्याम बाबू यादव ने पिछले दस वर्षों के कार्य को पैंसठ साल के कार्य पर भारी बताया.कार्यशाला को आईटी सेल के जिला प्रभारी पंकज सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री तथा संचालन विधानसभा संयोजक रोहित सिंह ने किया.इस मौके पर अजय उपाध्याय, संजय चौधरी, माला देवी,अशोक कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा,नरेश साह , शिवकुमार सिंह, ब्लू सिंह, विनय राय, मिथलेश साह, कौशल सिंह, ललन यादव, मोहन भार्गव ,श्यामा तोदी, रौनक श्रीवास्तव, पवन कुमार, कपिल मुनि साहनी, बाऊआ पाण्डेय,रामनारायण सिंह,धर्मदेव कुशवाहा सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

