Motihari: सिकरहना. दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा इलाके में गत दिनों वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के लिए बने मंच से एक शख्स द्वारा पीएम मोदी के मां के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किये जाने के विरोध में शनिवार की शाम ढाका गांधी चौक पर भाजपा विधायकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ समय के लिए धरना देकर विरोध जताया गया.इस दौरान वक्ताओं ने उक्त प्रकरण की घोर निंदा की तथा कहा कि यह विपक्षी दलों के हताशा का परिणाम हैं. धरना में विधायक राणा रंधीर सिंह, विधायक पवन जायसवाल,विधायक लालबाबू प्रसाद के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष सुनील सहनी, दिलीप सर्राफ, चिंतामणि देवी, पप्पू चौधरी, राजकुमार सिंह, राजमंगल पटेल, वसीम आलम,सुरेश सर्राफ सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

