Motihari: कोटवा. थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर से शुक्रवार को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई. पीड़ित गगन देव सहनी, पिता रामाधार सहनी, वार्ड संख्या-10, ग्राम कोटवा निवासी ने बताया कि वे पैसे निकालने बैंक पहुंचे थे. इसी दौरान अज्ञात चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए. पीड़ित के अनुसार बैंक के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक साफ दिखाई दे रहा है, जिसने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने कोटवा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत है और लोग बैंक व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रत्यूष कुमार विक्की ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

