10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत

शीतलपुर रेलवे ढाला पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार मृतक की पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.

Motihari : सुगौली. शीतलपुर रेलवे ढाला पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार मृतक की पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 527 डी के जनता चौक से रघुनाथपुर बाजार जाने वाली सड़क में शीतलपुर ढाला पर बेलवतिया गांव के तरफ से आ रही गिट्टी लदे ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर चढ़ते ही अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पीछे के तरफ लुढ़कने लगी. इसमें पीछे आ रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गये और ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के पखनहीया पंचायत अंतर्गत बस्ती गांव निवासी जोखू खान के पुत्र फैयाज खान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक अपने घर से सुगौली थाना क्षेत्र के उतरी मनसिंघा पंचायत अंतर्गत नकरदेई गांव स्थित अपने संबंधी के यहां जा रहा था. तब यह घटना घटी. घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बना लिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन और निकटतम संबंधी शव से लिपटकर चिखने-चिल्लाने लगे. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची सुगौली थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को अपने हिरासत में लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है. मामले में विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel