29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: गम्हरीया खुर्द में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरूआत

अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर प्रखंड अंतर्गत गम्हरीया खुर्द गांव में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Motihari: रक्सौल. अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर प्रखंड अंतर्गत गम्हरीया खुर्द गांव में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया जा रहा है. भारत सरकार के आयुष्मान मंत्रालय की पहल पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित करने का मुख्य कारण यह है कि ग्रामीण इलाके में भी लोगों को भारत की पौराणिक चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके. बुधवार को देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेपी सिंह ने गम्हरीया खुर्द में संचालित इस केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि इस केंद्र पर आयुर्वेद चिकित्सक की पोस्टिंग की गई है. यहां पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से मरीजों का इलाज होगा. इसके लिए यहां दवा का इंतजाम बहुत जल्द किया जाएगा. केंद्र को विकसित करने के लिए फर्नीचर व भवन का रंग रोगन का कार्य भी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राम जानकी मठ मंदिर परिसर में चल रहे इस केंद्र के लिए अगर कुछ और जगह मिलेगी तो आयुर्वेद पार्क भी बनाया जाएगा. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि यहां पर नियमित चिकित्सा आएंगे. मरीजों का रूटीन जांच के साथ आयुर्वेद दवा, उनके जीवन शैली में परिवर्तन के बारे में भी जागरूक किया जाएगा. सेंटर पर फर्नीचर, आयुष से संबंधित दवा के साथ वहां पर आयुर्वेद पार्क भी बनेगा. केन्द्र पर गमला में औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं और उसके महत्व को ग्रामीणों को बताया जाएगा. डॉ. सिंह ने बताया कि आने वाले दिन में गांव में हमारी पुरानी पद्धति से इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारे जीवनशैली में बदलाव हो तो बहुत सी बीमारियों पर नियंत्रण हो सकता है. व्यायाम को अपने जीवन में शामिल करें. निरीक्षण के दौरान पहुंचे अधिवक्ता सुरेश प्रसाद ने कहा कि यह सेंटर आदापुर विभूति पंडित काशी तिवारी की पहल पर राम जानकी मंदिर के महंत बाबा रामचंद्र दास महाराज ने जमीन दान की. उनके सहयोग से यह स्वास्थ्य उपकेंद्र बना था. बाद के दिनों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरअब यह आयुषमान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित हो रहा है. इससे ग्रामीणों को काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र के संचालन में ग्रामीण हर सहयोग करेंगे. केंद्र पर तैनात चिकित्सक डा दयाशंकर सिंह ने यहां चल रहे मरीजों की इलाज के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel