19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन को ले चलेगा जागरूकता अभियान, बेहतर कार्य करने वाले कर्मी हुये पुरस्कृत

शहर स्थित आईएमए हॉल के सभागार में परिवार नियोजन पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ.

मोतिहारी. शहर स्थित आईएमए हॉल के सभागार में परिवार नियोजन पर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ गंगाधर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. सीएस ने कहा की जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी संसाधन उपलब्ध है, जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए. डीसीएम नंदन झा ने कार्यशाला को संबोधित करते परिवार नियोजन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला. मंच का संचालन पीएसआई के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार ने किया. सिविल सर्जन व डीआईओ, डीपीएम द्वारा इस अवसर पर जिले में परिवार नियोजन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अनुमण्डलीय अस्पताल,पीएचसी व सर्जन चिकित्सक, आशा व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. मौके पर डीआईओ डॉ शरद चंद्र शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा, महामारी पदाधिकारी डॉ राहुल राज,पीएसआई डीसी अमित कुमार, पिरामल डीसी राजेश गिरी, कई चिकित्सा प्रभारी, बीसीएम, बीएचएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

अस्पतालों में निःशुल्क परिवार नियोजन की सुविधा

डीसीएम नन्दन झा ने बताया कि जिले भर के अनुमंडलीय व अन्य सरकारी अस्पतालों में सरकारी स्तर पर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समय-समय पर परिवार नियोजन के विषय में आशा कार्यकर्ताओं ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जाएगा, ताकि लोगों को इसके बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध हो. साथ ही नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी मिले,ताकि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके.

वित्तीय वर्ष 2024 में 8513 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

वित्तीय वर्ष 2024 मे 8513 महिलाओं का बंध्याकरण, 05 पुरुष नसबंदी पीपीआईयूसीडी 11 हजार 9 सौ 11, अंतरा इंजेक्शन 84 हजार 843 लगाया गया. परिवार नियोजन में बेहतर कार्य के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल चकिया, रक्सौल, अरेराज, सीएचसी मेहसी, सुगौली के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाता एवं पदाधिकारी डॉ चन्दन, डॉ विजय, डॉ रश्मि श्री,डीसीएम नंदन, पीएसआई जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, सिफार से सिद्धांत कुमार एवं आशा कार्यकर्त्ताओं, बीसीएम, बीएचएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें