मोतिहारी. 20, 21 व 22 फरवरी को आयोजित केसरिया महोत्सव की प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. महोत्सव ऐतिहासिक हो,इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है और संबंधित अधिकारियों की अलग अलग जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित डॉ. राधाकृश्णन भवन के सभागार में हुई समीक्षात्मक बैठक में पूरे कार्यक्रम के रूप रेखा पर चर्चा की गयी. तीनों दिनों तक चलने वाले अलग अलग कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि महाेत्सव में कलाकारों, सूफी गायकों व कवियों की अलग अलग महफिलें सजेगी और श्रोता आनंद के सागर में गोता लगायेंगे. कार्यक्रम की सफलता के लिए अलग अलग कमेटियां गठित की गयी.बॉलीवुड के कलाकार भी महोत्सव में इस बार धूम मचायेंगे. स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा. तीन दिनों तक कई अहम कार्यक्रम होंगे.केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप पूरा कार्यक्रम हाेगा. सुप्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी आकर्षण की केन्द्र बिन्दू रहेंगी.
मेला जैसा दिखेगा नजारा, योजनाओं का लगेगा स्टॉल
महोत्सव में मेला जैसा परिदृश्य दिखेगा. सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे.इसके लिए अधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय की गयी है और सभी तरह की गतिविधियों को समय पर अंजाम देने का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की समस्या न हो,इसको ले कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. स्टॉल एवं प्रदर्शनी आयोजन समिति के समन्वयक निदेशक डीआरडीए द्वारा बताया गया. कुल 12 विभागों की 14 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे. डीएम ने इस दौरान पोस्ट ऑफिस एवं बैंक की भी प्रदर्शनी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया.मंच व पंडाल निर्माण का काम तेज
चकिया एसडीओ सुश्री शिवानी ने बताया कि महोत्सव का आयोजन 20, 21 एवं 22 फरवरी को बौद्ध स्तूप के पास होगा. मंच एवं पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. 20 फरवरी को संध्या 4:00 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा. डॉ विपिन कुमार मिश्रा के शंख वादन की प्रस्तुति सर्वप्रथम कराई जाएगी. संध्या 5:00 बजे से मुख्य अतिथि का संबोधन होगा. इसके पश्चात केसरिया सहित पूर्वी चंपारण के इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य एवं विविध आयामों पर आधारित स्मारिका का विमोचन होगा. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. बैठक में एमएलसी डॉ.खालिद अनवर, महेश्वर सिंह के प्रतिनिधि सुनील सिंह,विधायक केसरिया शालिनी मिश्रा के प्रतिनिधि के चकिया एसडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है