मोतिहारी . जितना पुलिस ने सैनिक रोड जोलगांवा चौक के पास से बाइक सवार एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर धीरज पासवान दरपा थाने के पिपरा गांव का रहने वाला है. उसके पास से 120 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब का बोतल बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर की बाइक भी जब्त की गयी है. उसका सत्यापन किया जा रहा है. संभवत: बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

