इश्तिहार के लिए कोर्ट में दी जायेगी अर्जी, कुर्की की कार्रवाई जल्द मोतिहारी . अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड के संगठित बॉस गिरोह के सरगना सहित आठ आरोपितों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. वारंट तामिला के बाद पुलिस अब इश्तिहार के लिए कोर्ट में अर्जी देगी, उसके बाद आठों आरोपितों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि फरार बदमाश बंजरिया अम्बिका नगर के यश कुमार, आयुष कुमार, अंश कुमार, रघुनाथपुर के सत्यम सौरभ,रोहित कुमार, निखिल कुमार, दयाशंकर, साजिद के विरूद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इश्तिहार तामिला के बाद इश्तिहार के लिए न्यायालय में अर्जी दी जायेगी. इश्तिहार निर्गत होने के बाद उसे तामिला करा बहुत जल्द न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि 16 जून को शहर के अलग-अलग जगहों से साइबर गिरोह के पांच बदमाश पकड़े गये थे. उनके ठिकानों से 30 लाख कैश, हथियार, गोली, नोट गिनने वाला मशीन के अलावा बैंक से जुड़े कई कागजात भी मिले थे. अबतक इस गिरोह के आठ बदमाश जेल जा चुके है, जबकि नामजद आठ बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

