20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:प्रधानमंत्री के आगमन पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने मोतिहारी चलने की अपील की

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने सोमवार को मठलोहियार पंचायत के जदयू नेता रोहित गिरी के दरवाजे पर तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया.

हरसिद्धि . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 18 जुलाई को गांधी मैदान मोतिहारी में आगमन को लेकर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने सोमवार को मठलोहियार पंचायत के जदयू नेता रोहित गिरी के दरवाजे पर तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता जदयू नेता रोहित गिरी तथा संचालन जदयू नेता अमरेंद्र सिंह ने किया. आगंतुक नेतागण को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मैं आपके बीच आपको न्योता देने आया हूं कि आगामी 18 जुलाई को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन आपके शहर मोतिहारी के गांधी मैदान में हो रही है. जिसमें आपकी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करने आया हूं. उन्होंने कहा कि पांच माह बाद देश में महाभारत यानी चुनाव होने वाली है. आप सभी से अपील है कि बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूत करना है. आज से पांच दशक पहले जाकर देखे कही अच्छी सड़क नहीं दिखती थीं. आज पटना से आपके पास आने में मात्र चार घंटे का समय लगता है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है. मुख्यमंत्री के द्वारा वृद्धा पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर ग्यारह सौ कर दिया गया है. इसकी लाभ आम जनता को मिल रही है. उन्होंने सभी लोगों से आदर पूर्वक हाथ जोड़कर मोतिहारी चलने का अपील किया. मौके पर देवेंद्र सहनी, हरेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, विजय सिंह, राजेश सिंह, सत्यनारायण पटेल, राजेश कुमार, विजय मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel