एनडीए की सरकार में बिहार का हुआ चौतरफा विकास : सम्राट चौधरी

एनडीए सरकार में बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है.
मोतिहारी. उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सूबे में एनडीए सरकार में बिहार विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. सूबे में चौतरफा विकास हो रहा है. पहले घरों से निकलना मुश्किल था, परंतु अब कानून का राज कायम हुआ है. कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है. अपराधियों को जेल के अंदर बंद करना है. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षो में राज्य से बाहर काम करने वाले मजदूरों को चिन्हित कर उनके लिए कार्य करने की सरकार योजना बना रही है. इस सोच को धरातल पर उतारने को लेकर अलग विभाग का गठन किया गया है. गृह मंत्री ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में भी निवेश करने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया रहा है.
प्रगति से समृद्धि तक के सपने को साकार के लिए सीएम आपके बीच है : विजय सिन्हाउप मुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बेहतर कार्य करने को सरकार संकल्पित है. प्रगति से समृद्धि तक के सपने को सकार करने के लिए सीएम आपके बीच आए है. सूबे में विकास की गति बढ़ी है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार को जो जनादेश बिहारवासियों ने दिया है, सूबे को समृद्ध बना कर सरकार उनके उम्मीद व विश्वास को पूरा करेगी. आम जनों ने जो भरोसा व विश्वास व्यक्त किया है, इससे नये माहौल का निमार्ण बिहार में हुआ है. कहा कि बिहार को सजाने व संवारने वाले लाेकप्रिय मुख्य मंत्री के नेतृत्व में बिहार सफलता के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
सीएम ने ठाना है बिहार को विकसित व समृद्ध प्रदेश बनाना है : विजय चौधरीसूबे के जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ माह पूर्व प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी उसे देखने व समझने आए हैं. सीएम ने भरोसा दिलाया था कि बिहार काे विकसित राज्य की श्रेणी में लाएंगे. जब विकास चरम पर पहुंच जाता है तो समृद्धि आती है. सूबे के लोगों ने जो जनादेश सरकार को दी है उससे सरकार की जिम्मेवारी बढ़ गई है. बिहार सरकार राज्य के विकास के लिए संकल्पित है. बिहार को समृद्ध बनाने के लिए सीएम ने समृद्धि यात्रा की शुरूआत की है. सूबे को विकसित बनाने के लिए नये -नये कर कारखाने लगाए जाएंगे.
विकसित बिहार बनाने को सकरकार संकल्पित : डा. संजय जयसवालसांसद डा.सजय जयसवाल ने कहा कि नया व विकसित बिहार बनाने को राज्य व केन्द्र सरकार संकल्पित है. सीएम नीतीश कुमार खुशियाें की सौगात लेकर आए हैं. वे नया व विकसित बिहार बनाने को संकल्पित है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी व नीतीश सरकार काम कर रही है. 28 लाख जीविका दीदी लाख पति बन गई है. उजाला योजना के तहत महिलाओं गैस सिलेंडर मिला तो 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई. जब तक महिलाए विकास नहीं करेगी बिहार विकास नहीं करेगा. उद्यो -धंधे समृद्धि के लिए आवश्यक है. जीविका दीदियों के लिए छह हजार करोड़ की योजना बनायी गई हैं.
आने वला पांच वर्ष बिहार का स्वर्णिम काल होगा : राजू तिवारीगोविंदगंज विधायक सह लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि 2005 के पहले व आज के बिहार में बदलाव को बताने की जरूरत नहीं है. आज के कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति आत्मनिर्भरता को दिखाता है. मोदी व नीतीश की सरकार जनता की पसंद है. 202 विधायक सदन में है जिसका श्रेय पांचों दलों को जाता है. आने वाला पांच साल बिहार का स्वर्णिम काल होगा.
समृद्धि की ओर बढ़ रहा बिहार : बब्लू गुप्ता सुागौली विधायक बब्लू गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार तेजी से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. आप उन दिनों को याद कीजिए जब जंगलराज था. अपहरण उद्योग का रूप ले रहा था. आप सभी ने सरकार पर जो भरोसा जताया है सरकार आप लोगों को निराश नहीं करेगी. एक समय था जब अस्पताल मोमबत्ती के सहारे चलते थे आज की स्थिति आप लोगों के सामने हैं.विकास की गति हुई तेज : लालबाबू गुप्ता
चिरैया विधायक लालबाबू गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार में विकास की गति तेज हुई है. अब सरकार महिला सशक्तिकरण के साथ साथ किसानों व युवाओं के लिए योजना बना रही है. सीएम की यह समृद्धि यात्रा बिहारवासियों के लिए विकास का दरवाजा खोलगी. एनडीए सरकार अगले पांच साल के लिए योजना तैयार कर रही है.पांच वर्षो में तेजी से विकास करेगा बिहार : श्याम बाबू
पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव ने कहा कि नये साल में नये संकल्प के साथ मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा की शुरुआत की है. सरकार बिहार की विकास को लेकर संकल्पित है. आज बिहार खुशहाल है. जनता का भरोसा मोदी व नीतीश है. अगले पांच वर्षो में बिहार तेजी से विकास करेगा.समृद्धि यात्रा की सफर के गवाह बनेगे बिहारवासी : कृष्णनंनद
हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि सीएम की समृद्धि यात्रा बिहार के विकास के लिए निर्णायक साबित होगी.प्रगति से समृद्धि तक की यात्रा तक की सफर को लोगो ने देखा है. इससे पूर्व की सरकार में लोग कैसे भय व डर के माहौल में रहते थे.आज की स्थिति क्या है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार संकल्पित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




