Motihari: घोड़ासहन. खेत में लगे मोटर से पानी पटवन के बाद तार खोल कर इकट्ठा कर रहे किसान की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र बरवाकला कचहरिया टोला से सठौरा जाने वाली सड़क पर मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही हैं. मृत किसान की पहचान थाना क्षेत्र के बरवाकला कचहरिया टोला निवासी पीताम्बर दास के 35 वर्षीय पुत्र जीतेन्द्र दास उर्फ जीतन दास के रूप में की गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार उक्त किसान मंगलवार की दोपहर खेत मे पूर्व से हुई सिंचाई के बाद खेत मे पड़े बिजली का तार खोल उसे इकट्ठा करने गया था तभी बिजली का करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जहां परिजनों में चीख पुकार शुरू हो गई वहीं गांव में मातम पसर गया. मृतक के परिवार में पत्नी शीला देवी सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था. घटना के बाद से बूढ़ी मां सहित पत्नी व 4 छोटे छोटे बच्चों (तीन बेटी व एक बेटा) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक खेती बाड़ी के साथ शादी विवाह में बावर्ची का काम करता था. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से मृतक का शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

