Motihari: रक्सौल. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा ने शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए रक्सौल पहुंचे अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) श्री झा का रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने स्वागत किया. इसके बाद उनके द्वारा रक्सौल स्टेशन के प्लेटफॉर्म, रनिंग रूम, क्रु लॉबी, पैनल रूम के साथ-साथ एआरटी का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में जहां कमी दिखी उसको दुरूस्त करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया गया. इसके साथ ही, रक्सौल स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक रक्सौल को दिया गया. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा और सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं हो सकता है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, इसको लेकर हमलोगों को काम करना है. ट्रेनों के समय से परिचालन के लिए आवश्यक है कि परिचालन पूर्व की सभी तैयारियों को समय से किया जाए, इसको ध्यान में रखते हुए काम करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

