रक्सौल. निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेनुवारिया के विशिष्ट शिक्षक रेयाज अहमद के निलंबन की कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा की गयी है. निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य हेतु अपने नियुक्ति पत्र को लेने से इनकार करने पर अनुशासनहीनता एवं पदाधिकारी आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए उनपर यह कार्रवाई की गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि अगर रक्सौल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादन करने या कराने में किसी भी बीएलओ, कर्मी या पदाधिकारी द्वारा स्थितलता, किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही बरती जाती है तो इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए अविलंब संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ दंडनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

