रक्सौल . श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रक्सौल में नए सत्र 2025–26 एवं 2025–27 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. इस बार कुल सात व्यवसायों इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, आईसीटीएसएम, वेल्डर, मैकेनिक डीजल एवं प्लंबर में 224 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. नामांकन की प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित आईटीआई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट के आधार पर होगी. बोर्ड ने द्वितीय चरण में दस्तावेज़ सत्यापन एवं नामांकन कार्य के लिए 27 अगस्त से 29 अगस्त 2025 तक की तिथि निर्धारित की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित अवधि के अंदर अनिवार्य रूप से अपना दस्तावेज का सत्यापन कराना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मोतिहारी पहुंचना होगा. इसके बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

