Motihari : घोड़ासहन. एसएसबी 71 वी बटालियन आठमुहान के जवानों ने बाइक से जा रहे एक किशोरी समेत एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में बॉर्डर पार करने से पहले पकड़ लिया. उक्त युवक किशोरी को बहला फुसलाकर नेपाल लेकर जा रहा था. एसएसबी कैम्प के इंस्पेक्टर नरेश लांबा ने बताया कि मंगलवार को भारत नेपाल सीमा के गिरीघाट बॉर्डर के निकट भारतीय क्षेत्र से एक युवक किशोरी को बाइक पर बैठ कर नेपाल लेकर जा रहा था तभी शक के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में पाया गया कि पकड़ा गया युवक नाबालिग लड़की को झांसा देकर नेपाल ले जा रहा था.दोनों को झरौखर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.पकड़ा गया युवक घोड़ासहन थाना क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी भिखारी प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार (21) के रूप में की गई है.जो दिल्ली में काम करता था कुछ दिन पहले घर आया था.. झरौखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी ने बताया कि किशोरी के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया वही किशोरी को मेडिकल जांच करने के उपरांत परिजन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

