11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: वीडियो बनाते समय युवक की नदी में डूबकर मौत, छह दिन बाद मिला शव

नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला के प्रसौनी ग्राम पंचायत–2 स्थित दुधौरा नदी में लापता हुए 21 वर्षीय बिक्की गोसाईं का शव छह दिन बाद शुक्रवार सुबह बरामद किया गया है.

Motihari: रक्सौल. नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला के प्रसौनी ग्राम पंचायत–2 स्थित दुधौरा नदी में लापता हुए 21 वर्षीय बिक्की गोसाईं का शव छह दिन बाद शुक्रवार सुबह बरामद किया गया है. जिला पुलिस कार्यालय, बारा के अनुसार बिक्की का शव फेटा ग्राम पंचायत–1 में त्रिवेणी नदी पुल से करीब 100 मीटर दक्षिण दिशा में, नदी के बीच भाग में बालू के नीचे दबा हुआ पाया गया. घटना 3 अक्टूबर की है, जब बिक्की गोसाईं अपने मित्र अनुराग केसरवानी (20) के साथ टिकटॉक वीडियो बना रहे थे. वीडियो बनाते समय दोनों ने नदी में छलांग लगाई थी. अनुराग किसी तरह तैरकर बाहर आ गया, लेकिन बिक्की डूबकर लापता हो गया. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी. शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बिक्की के पिता शंभु गोसाईं ने इलाका पुलिस कार्यालय प्रसौनी को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक टुपेंद्र श्रेष्ठ के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची. वहां नदी के किनारे बालू में दबे हुए शव के पैर और कपड़े का हिस्सा दिखाई देने पर उसे निकाला गया. बारा पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी विजय राज पंडित ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी. पहचान की पुष्टि होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रादेशिक अस्पताल, कलैया भेजा गया है. टिकटॉक वीडियो बनाते समय हुई इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel