21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

सरेया गांव स्थित गंडक बांध के पास ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी.

Motihari: गोविंदगंज.सरेया गांव स्थित गंडक बांध के पास ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गयी. मृतक सरेया गांव का रामजी साह का पुत्र पन्नालाल साह (27) वर्ष था. मौत की खबर लगते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मचा गया. घटना की खबर मिलते ही अपर थानाध्यक्ष बीरेंद्र पासवान ने मौके पर पहुंच शव को अपने अभिरक्षा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह युवक शौच करने गंडक बांध पर गया था. शौच के लिए बांध से नीचे उतरने के दौरान पूर्व से नीचे पड़े ग्यारह हजार के बिजली तार की चपेट में आ जाने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई.घटना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के मुताबिक ग्यारह हजार का बिजली तार महीनों से डेड स्थिति में गंडक बांध के नीचे गिरा हुआ था, जिसमें विद्युत प्रवाह नहीं हो रहा था. घटना के समय उक्त डेड बिजली तार में अचानक विद्युत प्रवाह हो रहा था .गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टि की .वही सहायक अभियंता उमंग अग्रवाल ने बताया कि डेड बिजली तार में विद्युत प्रवाह होना गंभीर मामला है. जांच कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel