Motihari: पताही. थाना क्षेत्र के बड़ाशंकर गांव में छठ पूजा के दौरान छठी मईया को दंड देने के बाद पोखर में स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव का बासदेव राम का 30 वर्षीय पुत्र संतोष राम है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संतोष छठ पूजा के चौथे दिन मंगलवार की सुबह घर से दंड देते छठ घाट पहुंच स्नान करने पोखर में गया. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया. ग्रामीणों द्वारा संतोष को पोखर से निकाल, उसके शरीर से पानी को निकाला तब तक संतोष जिंदा था,जिसके बाद इलाज के लिये ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया . संतोष के पोखर में डूबने की सूचना मिलते ही गांव में छठ पूजा का खुशी मातम में बदल गया . संतोष के डूबने की सूचना मिलते ही उसके पत्नी काजल कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है . मृत संतोष की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी . उसे एक वर्ष का पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

