Motihari: मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत बौद्धि माई मंदिर परिसर में चेन स्नेचिंग करती एक महिला बदमाश पकड़ी गयी. वह पूजा-अर्चना करने आयी एक महिला के गले से चेन काट रही थी. तभी कुछ महिलाओं ने उसे चेन काटते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया, उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला बदमाश गीता देवी सुगौली की रहने वाली है. उसके पास से एक पॉलीथीन बरामद हुआ. पॉलीथीन से एक सोने का चेन, दो मंगलसूत्र बरामद हुआ. बरामद सोने का चेन व मंगलसूत्र भी चोरी की है. पूछताछ में उसने बताया कि वह दशहारा सहित अन्य त्योहार के अवसर पर मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करने आयी महिलाओं के गले से सोने का चेन काटती है. उसका यही पेशा है. दारोगा आभा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

