20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: 4.300 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

आबारी बीओपी के जवानों ने सोमवार की रात भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पिलर संख्या संख्या 347/1 के समीप से 4.300 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं.

Motihari: सिकरहना. गुआबारी बीओपी के जवानों ने सोमवार की रात भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पिलर संख्या संख्या 347/1 के समीप से 4.300 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. पकड़ा गया आरोपी सुरज साह नेपाल के रौतहट जिलान्तर्गत बंजारहा का रहने वाला हैं. एसएसबी के उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से गांजा लेकर भारतीय क्षेत्र में किसी दूसरे व्यक्ति को देने वाला हैं. सूचना के आधार पर पिलर संख्या 347/1 हीरापुर गांव के आसपास जवानों के साथ स्पेशल नाका ड्यूटी लगा कर निगरानी बढ़ाई गई तो रात्रि 2 बजे एक व्यक्ति नेपाल से भारत में आता हुआ दिखाई दिया. नजदीक में आया तो नाका पार्टी के द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया.उसके हाथ में एक काले रंग का थैला था.थैला में गांजा मिला जिसका वजन 04 किलो 300 ग्राम पाया गया.पूछताछ में सुरज ने बताया कि ये गांजा बंजारहा निवासी भोला पटेल से लेकर आ रहा था जिसे एक दूसरे व्यक्ति को सौंपना था. उपनिरीक्षक राजकुमार ने बताया कि कार्रवाई के लिए बरामद गांजा एवं आरोपी को कुंडवाचैनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel