पहाड़पुर. प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी नोनेया पंचायत अंतर्गत वार्ड न आठ स्थित मंदिर के पीछे खेत में शुक्रवार को एक विशाल अजगर देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर करीब दस फीट लंबा व करीब तीस किलो वजन का था. कयास लगाया जा रहा है कि उक्त गांव के समीप से तेजपुरवा नहर जाती है. जिसके पानी में बह कर बाल्मीकि नगर क्षेत्र से आ गया होगा. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारी को सूचना दिया गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग के टीम ने अजगर को पकड़ कर ले गए. वन विभाग के टीम में आए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वरीय वन अधिकारी के निर्देश प्राप्त कर उक्त अजगर को प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

