मोतिहारी . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरव जोड़वाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एवं जिला पुलिस बल के साथ आज डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर मोतिहारी में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च कोलू अड़वा चौक, गांजा गादी चौक, मीना बाजार गोलंबर होते हुए रोइंग क्लब तक गया. इस दौरान लोगों से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपना मतदान करने की अपील की गई एवं मतदान के दिन पूरी शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

