Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के भदहर गांव में नाना के घर आये एक किशोर की दीपावली के दिन पोखर में डूबने से मौत हो गई है. मृतक रोहन कुमार (11) लालबेगिया गांव निवासी महेश प्रसाद का पुत्र व भदहर गांव निवासी उमा साह का नाती है. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक अपनी मां के साथ नाना के घर आया था. उसकी मां छठ पूजा करने के लिए मैके आई थी. घर आंगन लीपने के लिए वह पोखर किनारे पिली मिट्टी लाने गया था. इसी क्रम में मिट्टी खोदते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. साथ गए बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन ग्रामीणों के आने के पूर्व ही उसका मौत हो गई थी. बाद में ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगा कर शव को बाहर निकाला. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके माता-पिता और नाना-नानी पर बार बार बेहोशी का दौरा पड़ रहा है. वही उसके ननिहाल भदहर और पैतृक गांव लालबेगिया में कोहराम मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

