12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक जानेवाली डाउन 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार की सुबह बेतिया-सुगौली के बीच चलती ट्रेन में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया.

मोतिहारी. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर तक जानेवाली डाउन 12558 सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार की सुबह बेतिया-सुगौली के बीच चलती ट्रेन में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया. महिला सलमुन नेशा अपने परिजन साथ दिल्ली से मोतिहारी ढ़ाका जा रही थी. वह महिला सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12558 के एस 3 कोच के 58 नंबर बर्थ पर सवार थी. सलमुन को नरकटियागंज से आगे बढ़ने पर प्रसव पीड़ा शुरू हुई और सुगौली पहुंचने के साथ उन्होंने एक बेबी शिशु को जन्म दिया. बोगी में सवार अन्य सहयात्री महिलाओं ने प्रसव में इंदू की काफी मदद की. गार्ड की मदद से यह सूचना समस्तीपुर कंट्रोल और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार को मिली. एसएस श्री कुमार ने गाड़ी के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचने के पहले ही सदर अस्पताल के मैनेजर केके दूबे से संपर्क कर एंबुलेंस की व्यवस्था की. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही रेलवे अस्पताल के मेडिकल टीम, कोचिंग अधीक्षक संजय सिंह, कांटा वाला रामनाथ राम के साथ स्टेशन अधीक्षक ने स्वयं गाड़ी से जच्चा बच्चा को उतरवाकर सदर अस्पताल भेजा. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी ने बताया की जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel