ePaper

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71 वाहिनी का 8 वां स्थापना दिवस

1 Jan, 2026 6:40 pm
विज्ञापन
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71 वाहिनी का 8 वां स्थापना दिवस

1 वीं वाहिनी एसएसबी ने बुधवार को अपना 8 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया.

विज्ञापन

पीपराकोठी . 71 वीं वाहिनी एसएसबी ने बुधवार को अपना 8 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा. प्रदीप कुमार, डीडीसी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद वाहिनी के कमान्डेट प्रफुल्ल कुमार द्वारा महानिदेशक के शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया गया .कहा कि यह वाहिनी 31 दिसम्बर 2017 को पिपराकोठी में स्थापित हुई थी और तब से आज तक सीमा पर तैनात होकर अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते आ रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान वाहिनी ने सीमा पर हो रहे अवैध तस्करी की गतिविधियों जैसे मानव –तस्करी,नशीले पदार्थों की तस्करी, आदि को रोकने का कार्य किया है .इसके अतिरिक्त वाहिनी के द्वारा सीमा के लोगों के लिये सामाजिक चेतना कार्यक्रम और नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के लिये निःशुल्क तरह – तरह के कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जा रहा है.

स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

स्थापना दिवस के अवसर पर सीमान्त मुख्यालय पटना द्वारा प्रदर्शित जैज़ बैंड ,सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे बच्चों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य व गायन, बिहू नृत्य, भांगड़ा नृत्य, स्थानीय नृत्य इत्यादि का भी आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के सभी बलकर्मियों और संदीक्षा परिवारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान प्रफुल्ल कुमार कमांडेंट, नीरज कुमार , संतोष कुमार उप कमान्डेट, विश्वजीत तिवारी उप कमान्डेट, दीपक कुमार सहायक कमान्डेंट (संचार), देवरती बनर्जी सिंह संदीक्षा अध्यक्षा एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो मे डॉ. अरविन्द कुमार सिंह (वरिष्ठ वैज्ञानिक) कृषि विज्ञान केंद्र, मनीष कुमार सिंह (जिला कृषि पदाधिकारी),मोतिहारी, फादर ललित बारा एवं गणमान्य अतिथिगण वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी गण ,जवान तथा संदीक्षा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RANJEET THAKUR

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें